Headlines

जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखंड के 05 जवान शहीद , यहां पढ़े

जम्मू – जम्मू के कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए ।  वहीं ये सभी 05 जवान 22 गढ़वाल राइफल्स के हैं । 22 गढ़वाल राइफल्स के शहीद जवानों में सूबेदार आनंद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी , और नायक विनोद सिंह का नाम शामिल हैं।

बता दें कि सोमवार की शाम खबर आई थी कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंका था । हमले में पहले छह जवानों के घायल होने की खबरें आई थीं, जिनमें दो जवान गंभीर घायल थे. कुछ देर पर हमले को लेकर आए अपडेट में सामने आया कि सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. इसके कुछ देर बाद एक और जवान के शहीद होने की खबर आई. कुल मिलाकर कठुआ में हुए इस हमले में अब तक पांच जवान शहीद हो गए हैं । वहीं 05 घायल जवानों का इलाज आर्मी अस्पताल में चल रहा है ।

ये भी पढ़ें:   Uttarakhand – लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पदयात्रा, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *