Uttarakhand
देहरादून -दिल्ली के एक जाने- माने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बीते दिनों बारिश पानी भरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी । ऐसे में इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अब उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी प्रदेश में संचालित कोचिंग सेंटर के सुरक्षा मापदंडों की जांच के निर्देश दिए हैं ।जिसके लिए 5 सदस्य विशेष जांच समिति का गठन भी कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि अपर सचिव आवास अतर सिंह और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को नियमों का पालन न करने वाले सभी कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए और पुलिस विभाग ने संयुक्त चैकिंग कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।