Uttarakhand
देहरादून – हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही देश ही विपक्षी पार्टियां सेबी चीफ माधबी पुरी बुच के इस्तीफे और अडानी ग्रुप से जुड़े मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं। वहीं अब इस पूरे मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने आगामी 22 अगस्त को देशव्यापी ED घेराव करने की योजना तैयार की है ।
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि सरकारी पैसे से सरकारी संपत्तियों को खरीदने का एक क्रम चल चुका है । देश के आम नागरिक की संपत्ति को कमजोर कर अडानी ग्रुप द्वारा संपत्तियों को खरीदा जा रहा है । जो की अब ज्यादा दिनों तक नही चलने वाला है ।
देश की सत्ताधारी दल बीजेपी सीबीआई और ED का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है और इसी क्रम में आगामी 22 अगस्त को राष्ट्रीयव्यापी ED का घेराव किया जाएगा।