Uttarakhand
देहरादून – राजधानी देहरादून के LIC ऑफिस में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब CBI ने एलआईसी देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार LIC के इस असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ने पेंडिंग बिलों के भुगतान और पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लेकिन शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध पर वह 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेने के लिए मान गया था ।
ऐसे में आज जब शिकायतकर्ता रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपये देने LIC ऑफिस पहुंचा तो उसी दौरान सीबीआई की टीम ने LIC के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जिसे सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में कल पेश किया जाएगा । इसके अलावा अब CBI की टीम आरोपी के आवासीय परिसर की भी तलाशी लेरही है।