Headlines

ड्रग फ्री उत्तराखंड बनाने के लिए संख्य योग फाउंडेशन की काबिल- ए – तारीफ़ पहल

Uttarakhand

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग फ्री उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए सरकारी मशीनरी के साथ ही डॉक्टर , विशेषज्ञ और गैर सरकारी संस्थानों ( NGO) की टीमें भी लगातार प्रयासरत हैं । इसी क्रम में संख्य योग फाउंडेशन के समस्त अधिकारी और डॉक्टर विशेषज्ञों की टीम लगातार उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में नशा मुक्ति को लेकर विशेष कैंपेन चला रही है । जिसके तहत राज्य के तमाम रिहैब सेंटर, स्कूल ,कॉलेज, कम्युनिटी तथा गैर सरकारी संगठन में जा जाकर युवाओं को यह शपथ दिलाई जा रही है कि ‘ न हम ड्रग्स लेंगे और न ही ड्रग्स लेने देंगे ‘ ।

ये भी पढ़ें:   मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 

संख्य योग फाउंडेशन की ओर से सोमवार को रुद्राक्ष नशा मुक्ति केंद्र में नशे से आजादी की जंग लड़ रहे यवाओं को  भविष्य में नशा किसी भी परिस्थिति में न करने की शपथ दिलाई गई । इस दौरान मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने मनोवैज्ञानिक डॉ मुकुल शर्मा भी मौके पर मौजूद थे ।

देश के साथ ही प्रदेश के युवाओं में लगातार बढ़ रही नशे की लत को लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. मुकुल शर्मा कहते हैं की नशा न सिर्फ युवाओं की सेहत को खराब कर रहा है बल्कि नशे की वजह से युवाओं का भविष्य भी अंधकार में है इसलिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्ति उत्तराखंड के सपने को साकार करने के लिए सभी प्रदेशवासियों को एकजुट होकर काम करना होगा तभी उत्तराखंड एक ड्रग फ्री और और नशा मुक्त राज्य बन पाएगा ।

ये भी पढ़ें:   मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *