Headlines

हरिद्वार पुलिस की इनामी गौ तस्कर बदमाश के साथ मुठभेड़, यहां पढ़े  – .

Uttarakhand

हरिद्वार – 10000 का इनामी अपराधी एवं गौ तस्कर इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार को रविवार देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

गौरतलब है कि रविवार रात थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर डाडाजलालपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया । लेकिन मोटालसाइकल सवार इनामी बदमाश अमरूद उर्फ लौटा ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी और नदी की तरफ भागने लगा । जिसके बाद बदमाश को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई । जिसमें बदमाश अमरूद के दाहिने पैर में गोली गई और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस टीम ने मौके से मोटरसाइकल, तमंचा खोखा बरामद बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:   समान नागरिक संहिता (UCC) प्रदेश में जल्द होगा लागू,  आज हुआ यूसीसी पोर्टल का सफल मॉक ड्रिल – .

बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पैर में गोली लगने की वजह से पुलिस ने इनामी बदमाश अमरूद उर्फ लोटा को इलाज के लिए तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से बदमाश अमरूद को एम्स ऋषिकेश रेफर किया कर दिया गया।

आपराधिक इतिहास इस्तेकार-

आपराधिक इतिहास अभियुक्त इस्तकार पुत्र इरफान उर्फ फान्ना निवासी ग्राम सिकरौडा थाना भगवानपुर

1 मु0अ0सं0 888/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस व धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0

भगवानपुर

2 मु0अ0सं0 910/24 धारा 303(2)/317 बीएनएस व धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0

भगवानपुर

3 मु0अ0सं0 1038/22 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 भगवानपुर

4 मु0अ0सं0 518/18 धारा 457/380 आईपीसी भगवानपुर

ये भी पढ़ें:   नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान, शासन ने की सवेतन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा – .

5 मु0अ0सं0 127/11 धारा 457/380 आईपीसी थानेसर कुरक्षेत्र हरियाणा

6 मु0अ0सं0 295/11 धारा 395/420/120 बी आईपीसी थानेसर कुरक्षेत्र हरियाणा

7 मु0अ0सं0 133/17 धारा 414 आईपीसी को0 देहात सहारनपुर

8 मु0अ0सं0 27/21 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फतेहपुर सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *