Headlines

योग नगरी ऋषिकेश में 01 मार्च से होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का आगाज़ , यह है तैयारी 

Uttarakhand

ऋषिकेश – योग नगरी ऋषिकेश में 1 मार्च से अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का आगाज़ होने जा रहा है । वहीं 07 दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे ।

बता दें कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 20 हजार से ज्यादा योग साधकों के जुटने की उम्मीद है । वहीं योग महोत्सव में धर्म, अध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं एवं योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा । कथा वाचक जया किशोरी भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगी ।

 अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में यह रहेगा खास –

अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दौरान रोजाना शाम को  सांस्कृतिक जिसमें इंडियन , एशियन, प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंडी लोक नृत्यों प्रस्तुत किए जाएंगे । इसके अलावा अलग-अलग सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगिनी उषा माता, योगी अभिषेक सोती, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ. अर्पिता नेगी, योगिनी उर्मिला पांडेय और मेघा चौधरी भी लेक्चर देंगे ।

ये भी पढ़ें:   वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के अध्ययन में मसूरी के इन क्षेत्रों पर भूस्खलन का बड़ा खतरा, यहां पढ़े – .

योग महोत्सव में शामिल होने के लिए इस Website पर जा कर करें पंजीकरण –

इच्छुक साधक वेबसाइट https://gmvnonline.com पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं । इस बार योग महोत्सव को ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसलिए महोत्सव से पहले और बाद में आयोजन स्थल एवं गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *