Headlines

विवेकानंद कॉलोनी में होलिका दहन की धूम, स्वच्छता अभियान से आत्मनिर्भरता का संदेश – .

Uttarakhand

देहरादून – रंगों के त्योहार होली के आगमन से पहले ही राजधानी के हरिपुर नवादा स्थित विवेकानंद कॉलोनी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। आज कॉलोनी वासियों ने एक साथ मिल कर कॉलोनी के लेन नंबर 2 स्थित मैदान में होलिका दहन के लिए लकड़ियाँ और उपले इकट्ठे किए । साथ ही कॉलोनी वासियों ने एक साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और सामुदायिक एकता, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश भी दिया ।

इस दौरान मौके पर विवेकानंद कॉलोनी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रावत भी मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने होलिका दहन और होली पर्व के कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा की । साथ ही उन्होंने बताया की होलिका दहन को लेकर जो तैयारियां कॉलोनी वासियों की ओर से की जा रही है उसके जरिए हमारा मकसद यह संदेश देना भी है कि अपने आसपास साफ सफाई से जुड़े कार्यों के लिए जनता को सिर्फ सरकार पर ही निर्भर नही रहेना चाहिए । बल्कि एक जुटता दिखाते हुए लोगों को खुद भी सफाई अभियान चलाना चाहिए । तभी स्वच्छ दून और सुन्दर दून का सपना साकार हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:   पंचायत चुनाव पर लगी रोक को नैनीताल हाईकोर्ट ने किया खारिज,राज्य सरकार को मिली बड़ी राहत

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *