Headlines

15 सितंबर से चारधाम के लिए हेली सेवा होगी शुरू, जानिए बुकिंग की पूरी जानकारी  – .

Uttarakhand

देहरादून – प्रदेश में मानसून का असर अब कम होने लगा है । जिसे देखते हुए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ( यूकाडा ) ने आगामी 15 सितंबर से चारधाम हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है ।

बता दें कि दूसरे चरण के तहत हेली सेवाओं के जरिए बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों को अब 49 फीसदी अधिक पैसा खर्च करना होगा । दरअसल यूकाडा ने डीजीसीए के निर्देश पर शटल सेवाओ की संख्या को घटाते हुए किराए में बढ़ोत्तरी की है।

गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू हो जाएंगी । जिसके तहत गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए 12444 रुपए, फाटा से केदारनाथ धाम तक के लिए 8900 रूपये और सिरसी से केदारनाथ धाम तक के लिए 8400 किराया तय किया गया है । हेमकुंड साहिब के लिए हेली किराए मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है । इस हेली सेवा पर डीजीसीए ने कोई रोक नहीं लगाई थी ।

ये भी पढ़ें:   शीतकालीन के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा 6 महीने का इंतजार

यात्री ऐसे करें हेली बुकिंग -: 

हेली सेवाओं की बुकिंग 10 सितंबर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर शुरू हो जाएगी । दूसरे चरण के तहत सात हेली ऑपरेटर के साथ हेली सेवाओं का संचालन किया जाएगा । ये सात हेली ऑपरेटर्स रोजाना 8 घंटे की फ्लाइंग करेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *