Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल STF ने 14 साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारे प्रकाश पंत को आखिरकार फरीदाबाद, हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड आयुष अग्रवाल ने बताया कि साल 2009 में जमीन के बंटवारे को लेकर प्रकाश पंत ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से प्रकाश पंत थाना लालकुआं से फरार चल रहा था।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि हत्यारा प्रकाश पंत लंबे समय से भारत के कई स्थान दिल्ली,हरियाणा, बेंगलुरु, तमिलनाडु,गुजरात, पुणे आदि जगहों पर अपनी पहचान छुपा कर अपना नाम ओमप्रकाश रख कर रह रहा था। इस दौरान प्रकाश पंत वेल्डिंग का काम कर अपना गुजर बसर करता रहा ।