Headlines

Dehradun – Global Investors Summit की तैयारियों का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – आगामी 08 और 09 दिसंबर को FRI ( Forest Research Institute)देहरादून में प्रस्तावित डेस्टिनेशन उत्तराखंड Global investor Summit 2023 की तैयारी को इन दिनों अंतिम रूप दिया जा रहा है । इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  FRI पहुंच समिट की तैयारियों का जायज़ा लिया । साथ ही कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम आयोजन की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। यह राज्य के लिए बढ़ी समिट है। अभी तक ढाई लाख करोड़ से अधिक के करार हो चुके हैं। करारों की ग्राउंडिंग के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

आगे सीएम धामी ने कहा कि राज्य में निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में वृद्धि होगी। यहीं वजह है कि राज्य में ऐसे करारों को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है जिनसे राज्य में रोजगार के अवसर बड़े। इतना ही नही राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *