Headlines

देहरादून स्मार्ट सिटी की नई सराहनीय पहल, अब रोबोटिक मशीन से होगी सीवर मैनहोल की सफाई 

Uttarakhand

देहरादून – राजधानी देहरादून की सीवर व्यवस्था को और सुधृढ़ बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर  से एक सराहनीय पहल की गई है । इसके तहत स्मार्ट सिटी की ओर  से उत्तराखण्ड जल संस्थान को सीवर मैनहोल की सफ़ाई के लिए रोबोटिक मशीन उपलब्ध कराई गई है । जिससे अब सीवर मैनहोल की सफाई मानव रहित सुरक्षित तरह से की जा सकेगी।

गौरतलब है कि आज राजपुर रोड , दिला राम चौक पर बैंडिकूट (bandicoot) रोबोटिक मशीन का ट्रायल किया गया । जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी के एजीएम वाटर वर्क्स के.पी चमोला,  उत्तराखण्ड जल संस्थान के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आशीष भट्ट, ए.ई  राघवेन्द्र डोबॉल , ए.ई हिमांशु नौटियाल और जैन रोबोटिक्स कंपनी के प्रतिनिधी मौके पर मौजूद रहे।

बता दें कि इस रोबोटिक मशीन की कुल लागत 36.66 लाख रूपए है । वहीं इस प्रकार की रोबोटिक मशीन मैनहोल की सफ़ाई करने के लिए पहली बार उत्तराखंड में प्रयोग की जा रही है । देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया कि इस रोबोटिक मशीन से सफ़ाई करने पर किसी मानव की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । साथ ही सफ़ाई व्यवस्था सरल हो पाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *