Uttarakhand
देहरादून – राजधानी देहरादून स्थित विधान भवन में आज से विधानसभा सत्र का आगाज हो चुका है ऐसे में आज सत्र के पहले दिन की करवाई कल तक यानी की 6 फरवरी की सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई । जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। जिसमें सदन की आगे की कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई । लेकिन इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह ने कार्य मंत्रणा समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और दोनों नेता बैठक से बाहर निकल आए ।
कार्य मंत्रणा समिति से अपने इस्तीफा को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्ताधारी दल भाजपा की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े किए । उन्होंने कहा कि सदन की कार्रवाई नियमों से संचालित होती है और उत्तराखंड की कार्य संचालन नियमावली है लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार इन नियमों की अनदेखी की कर रही है ।
विपक्ष की मांग है कि 06 फरवरी की दोपहर के बाद सदन के पटल पर यूसीसी विधेयक को रखा जाए और 07 फरवरी को इस पर चर्चा होनी चाहिए। जिससे अध्ययन करने का समय मिल सके। लेकिन भाजपा अपने तानाशाही रवैया के चलते विपक्षी विधायकों के आवाज को दबाना चाहती है । इस स्थिति में मंत्रणा समिति की बैठकों का कोई औचित्य नजर नही आता ।