Headlines

Uttarakhand – आज हुई धामी कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़े

देहरादून – आज सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी,

ऊर्जा विभाग के लेखा विवरण सदन के पटल पर रखने को मंजूरी,

रेरा के दो प्रस्तावों में संसोधन को मंजूरी,

वित्त विभाग के तहत उघोग लगाने पर 50 प्रतिशत रजिस्ट्री में सब्सिडी दिए जाने को मंजूरी । लेकिन पहले पूरे पैसे जाम करने होंगे,

जमरानी और सांग बांध को उत्तराखंड कैबिनेट ने दी मंजूरी । जमरानी बांध केवल सिंचाई और पेयजल के लिए उपयोग में आएगा । बिजली उत्पादन नही होगा ।

गैंगस्टर एक्ट में बदलाव, बाल श्रम,बंधुवा मजदूरी,जाली नोट और मानव व्यापार अब गैंगस्टर एक्ट के तहत आएंगे,

13 जनपदों में मोबाईल लैब वैन चलाए जाने को मंजूरी,

कला वर्ग के लिए बीएड की अनिवार्यता की गई,

संगीत शिक्षक के लिए संगीत प्रभाकर की डिग्री 5 साल की बजाय 6 साल की गई,

एलटी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा अंतर मंडलीय तबादला का लाभ,

शिक्षा विभाग में यात्रा अवकाश बहाल करने के लिए कैबिनेट की ओर से वित्त और कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा प्रस्ताव,

ग्रामय विकास अधिकारी की ट्रेनिंग 6 की 2 माह की गई,2 माह का मिलेगा वेट ।

बद्रीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल बनकर तैयार

बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट को सरकार ने दी मंजूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *