देहरादून – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में हजारों की संख्या में उपनल कर्मी एकत्रित हुए । वहीं इस दौरान प्रदेश की धामी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए परेड ग्राउंड से ओपन कमी सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास का घेराव करने के लिए निकले तब उन्हें मौके पर मौजूद भारी पुलिस बनने रोक लिया । जिससे आक्रोशित उपनल कर्मचारियों और पुलिस बल के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
ऐसे में इस दौरान उपनल कर्मचारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
उपनल कर्मचारी की मांगों को लेकर उपनल कर्मचारी अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सबसे पहले एसएलपी वापस लिए जाने की मांग है । वहीं कर्मचारी सरकार से ये भी मांग करते हैं कि वो जिन पदों पर लगे हैं उन्हें अधिसंख्या घोषित की जाए । इसके साथ ही आकस्मिक मृत्यु होने पर नौकरी और मुआवजा दिया जाए ।यदि सरकार उनकी बातों को नहीं मानती है तो सभी 25 हजार कर्मचारी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
वही दूसरी तरफ उपनल कर्मचारियों के प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपना समर्थन दिया । प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए हरदा ने कहा कि सरकार निरंतर बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ कर्मचारियों का शोषण कर रही है । सरकार को उत्तराखंड ने युवाओं से कोई भी मोह नहीं है ।