
Uttarakhand
गैरसैंण – उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से चमोली के गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में शुरू हो गया है । बता दें कि चार दिवसीय मॉनसून सत्र का के पहले दिन में ही आज विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा ।
विपक्ष ने आपदा और कानून के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक वेल तक पहुंच गए । जिसके बाद विपक्ष के विधायकों ने एक माइक तोड़ा, सचिव का टेबल तक गिराया और टैबलेट तोड़ दिया । ऐसे में विपक्ष के इन रवैये को देखते हुए सदन में स्पीकर और कांग्रेस के विधायकों के बीच तीखी बहस हुई और आखिरकार सदन की कार्रवाई आज दिन के 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई ।
विपक्ष के विधायकों की प्रमुख मांग -:
– सदन में नेता प्रतिपक्ष को दिया जाए सम्मान ।
– नैनीताल DM और SSP किए जाएं बर्खास्त ।
गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के जबरदस्त हंगामे को देखते हुए अगले चार दिनों के लिए भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू कर दी गई है । यानी कि 19 अगस्त से सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम 5 बजे भराड़ीसैंण में धारा 163 प्रभावी रहेगी । इस दौरान भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के 5 किलोमीटर रेडियस में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक रहेगी ।