Uttarakhand
देहरादून – निकाय चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रचार शुरू कर दिया है । मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक के रूप में चमोली जनपद के कर्णप्रयाग से चुनाव प्रचार शुरू किया और फिर मुख्यमंत्री ने चुनावी प्रचार का मोर्चा संभालते हुए आज जनपद के चंबा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा का संबोधित किया ।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने देहरादून के सेलाकुई और हरबर्टपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया इन दिनों निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैI ऐसे में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है और 25 जनवरी को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे, ऐसे में अब देखना होगा कि जिस तरह से अब निकाय चुनाव के चुनावी प्रचार की रफ्तार तेज होने लगी है और उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र में बीजेपी सरकार ने चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले तक किए गए विकास कार्य के आधार पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है तो वही विपक्षी पार्टी के नेता सिर्फ और सिर्फ मतदाताओं को जीतने के बाद ही विकास करने का भरोसा ही दिला रहे हैं ।
ऐसे में अब देखना होगा कि दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक हो के चुनाव प्रचार का वास्तव में किस पार्टी को कितना लाभ मिल पाएगा ।