Headlines

मानसून का असर कम होते ही ऋषिकेश में आज से शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

ऋषिकेश – पर्यटक नगरी ऋषिकेश में अगर आप रिवर राफ्टिंग का लुक उठाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है । प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए बीती 30 जून को गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था । लेकिन क्योंकि अब प्रदेश में मानसून का असर कम होने लगा है और जल्द ही मानसून विदा होने वाला है । इसलिए साहसिक खेल विभाग ने संयुक्त निरीक्षण टीम की रिपोर्ट के आधार पद गंगा में रिवर राफ्टिंग की अनुमति दोबारा दे दी है ।

ये भी पढ़ें:   बैठकों में अपेक्षित सचिवों की गैर मौजूदगी पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हुई नाराज़, जारी किए सख्त दिशा निर्देश  – .

यानी की अब अगर आप ऋषिकेश घूमने आते हैं तो आपके पास यहां के ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव में रिवर राफ्टिंग का  ऑप्शन खुला है । बता दे कि रिवर राफ्टिंग का संचालन शुरू होने से स्थानीय राफ्टिंग व्यवसायी और होटल व्यवसाय  काफी खुश हैं । वहीं राफ्टिंग व्यवसायी अपने राफ्ट और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित करने में जुट गए हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *