Headlines

चायना में उद्यमी और एक्टर देव रतूड़ी को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया सम्मानित, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

देहरादून – नव वर्ष पर हुई रतूड़ी वंशम की मासिक बैठक में आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और उनके पति उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने चायना में उद्यमी और फिल्म कलाकार देव रतूड़ी को  सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए हम सभी गांव जरूर जाएं। साथ ही अपने बच्चों को भी अपनी मातृभाषा गढ़वाली , कुमाऊनी और जौनसारी जरूर बोलना सिखाएं।

वहीं बैठक में मौजूद चायना में उद्यमी और एक्टर देव रतूड़ी की बात करें तो उनके जीवन की कहानी एक संघर्ष है। देव टिहरी घनशाली से पढ़कर चायना जाते है। वहां की भाषा सीखते है। आज ये बड़ी बात है कि वे चायना में फिल्म कलाकार होने के साथ ही उद्यमी भी है। देव रतूड़ी ने कहा कि रतूड़ी वंशम जनकल्याण के लिए काम करें। उन्होंने उत्तराखंड में 17 गांव गोद लिए है। ये काम आगे भी जारी रहेगा। वहीं गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। चीन में उनके 15 रेस्तरां हैं। इसके चलते उन्होंने 100 भारतीय युवाओं को रोजगार दिया है। इस साल 500 युवाओं को रोजगार देने का टारगेट है।

ये भी पढ़ें:   समान नागरिक संहिता (UCC) प्रदेश में जल्द होगा लागू,  आज हुआ यूसीसी पोर्टल का सफल मॉक ड्रिल – .

बता दें कि कार्यक्रम का संचालन नरेश प्रसाद रतूड़ी ने किया। इस मौके पर जगदीश प्रसाद रतूड़ी, आनंद रतूड़ी, वरभंग शरण रतूड़ी, रेनू रतूड़ी, नलिनी रतूड़ी, सावित्री रतूड़ी, डीडी रतूड़ी, राजेंद्र रतूड़ी, महेश्वर रतूड़ी, चंडी प्रसाद रतूड़ी, हरि प्रसाद रतूड़ी, विपुल रतूड़ी, राकेश रतूड़ी, संजय रतूड़ी, सच्चिदानंद रतूड़ी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *