Headlines

देहरादून वासी कल शाम 4 बजे जोरदार सायरन की आवाज़ सुनने के लिए हो जाएं तैयार, यह है वजह

Uttarakhand

देहरादून – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत- पाक के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है । वहीं इसी बीच दोनो पड़ोसी मुल्कों के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है । जिसे देखते हुए भारत सरकार 7 मई को देशभर के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल करने जा रही है ।

इसी कड़ी में देहरादून जिले में भी 7 मई यानी की कल शाम 4 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी । वहीं इसकी वहज से आपको जोरदार सायरन की आवाज़ सुनाई देगी तो घबराएगा नहीं।

ये भी पढ़ें:   मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बता दें कि देहरादून जिला प्रशासन मॉक ड्रिल को सफल बनाने की तैयारियां पूरी कर चुका है । जिलाधिकारी सविन बंसल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 7 मई को नगर देहरादून निगम क्षेत्र में मॉक अभ्यास किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल देश के सभी सिविल डिफेंस जिलों में  की जाएगी । इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य सभी एजेंसियों, विभागों के अधिकारियों को युद्ध की स्तिथि में अलर्ट रहने के लिए तैयार करना है । इसके साथ ही इस मॉक ड्रिल के जरिए सिविल सोसायटी के लोगों को भी युद्ध की परिस्थिति में क्या करना है , कैसे खुद को सुरक्षित रखना है बनती है और जब अलार्म, इसकी जानकारी दी जाएगी ।

ये भी पढ़ें:   मेजर ध्यानचंद जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी,खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गौरतलब है कि देहरादून जिले में कुल 9 सायरन हैं, जिनका इस्तेमाल 7 मई की शाम 4 बजे मॉक अभ्यास के दौरान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *