
Uttarakhand
देहरादून – आगामी 30 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है । ऐसे में चारधाम यात्रा को सफल बनाने से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । बात यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था करें तो पुलिस ने भी यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है ।
हर साल यात्रा के दौरान सबसे बड़ी चुनौती भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक रहता है । वहीं अब तक 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात,भीड़ प्रबंधन और रजिस्ट्रेशन चेकिंग,पार्किंग जैसी तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस ने इस बार चार धाम यात्रा के लिए खास इंतजाम किए हैं। पहली बार यात्रा मार्गो को 15 सुपर जॉन,41 जॉन और 137 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर एक सेक्टर का क्षेत्र 10 किमी रहेगा, जिसमें दो-दो क्रॉस राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर नियुक्त रहेंगे।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप में बताया कि रेंज कार्यालय में चार धाम यात्रा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इससे यातायात सुरक्षा, डेटा मॉनिटरिंग सहित सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह देखेंगे। कंट्रोल रूम यात्रा सीजन में 24 घंटे काम करेगा। जिसमें यात्रा से संबंधित सभी विभागों से समन्वय होगा। ताकि यात्रियों को एक ही डेस्क पर सभी सुविधाएं मिल सके।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि पूरे यात्रा मार्गों पर 9 ASP प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिनके द्वारा अपने ड्यूटी क्षेत्र में यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। चारों धामों में एक-एक सीईओ की नियुक्ति की गई है। पुरी यात्रा संचालक के लिए 4500 के करीब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 24 CO,66 इंस्पेक्टर, 336 SI ,615 हेड कांस्टेबल, 1222 कांस्टेबल, 208 महिला कांस्टेबल, 926 होमगार्ड, 1049 पीआरडी के जवान तैनात रहेंगे। जबकि 9 कंपनी पीएसी और 26 सब टीम SFRF की नियुक्त की गई है।