
Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी ।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बडा बयान दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ईमानदारी के लिये जाना जाता है । लेकिन वर्तमान में जो कानून व्यवस्था के साथ कुछ लोगो द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है इससे राज्य की छबि खराब हो रही है ।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह भांजे के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को अधिकारियों ने गम्भीरता से नही लिया । यह बड़ा विषय है वो मेरा भी भांजा है उसको जिस तरह से अधिकारियों ने पिछले 8 महीने से गुमराह किया उन पर सरकार को तत्काल कार्यवाई करनी चाहिए।