देहरादून – हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) द्वारा स्कूलों में छात्र-छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग सत्रों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में HUDCO के क्षेत्रीय प्रमुख आकाश त्यागी, वरिष्ठ प्रबंधक भावना, प्रबंधक विवेक प्रधान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। हडको द्वारा यह कार्यक्रम देहरादून के पीएम श्री विद्यालय रायपुर और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान हुडको के अधिकारियों द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया अधिकारियों द्वारा छात्रों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि जीवन योग को अपनाकर आप मानसिक तनाव तनाव से दूर रहने के साथ-साथ ही स्वस्थ रह सकते हैं। योग करने से शारीरिक फिटनेस, मानसिक शांति, समग्र कल्याण को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए जीवन में हर किसी को योग अपनाना चाहिए।