Headlines

अवैध मेडिकल स्टोर्स और क्लीनिक पर हरिद्वार पुलिस ओर ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई – .

Uttarakhand

 

हरिद्वार – धर्मनागरी के सिडकुल थाना क्षेत्र में आज अवैध मेडिकल स्टोर्स और बिना लाइसेंस क्लीनिक चलाने वालों पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्यभर में अवैध गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने के आदेशों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर यह ऑपरेशन हरिद्वार ग्राम रावली महदूद क्षेत्र में चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानों में भारी अनियमितताएँ पाइ गई। तो वहीं कुछ संचालक जांच की भनक लगते ही दुकानें बंद कर के फरार हो गए।

गौरतलब है कि टीम ने आज कुल 12 मेडिकल स्टोर्स को सीज किया। वहीं कई दुकानों के स्टॉक की विस्तृत जांच ड्रग विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस या गैरकानूनी तरीके से संचालित होंगे उनके खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3848 लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की कई धनराशि  – .

 

बाइट – अनीता भारती औषधि निरीक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *