Headlines

प्रदेश में भारी बारिश बनी मुसीबत , 03 सितंबर तक केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित – .

Uttarakhand

रुद्रप्रयाग :- प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है । वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहने वाला है । ऐसे में भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ यात्रा को 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है । यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ये भी पढ़ें:   प्रदेश में भारी बारिश बनी मुसीबत , 05 सितंबर तक केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित – .

बता दें कि इस अवधि में जिला प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया है । जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने यात्रियों से अपील की है कि फिलहाल जो भी यात्री केदारनाथ धाम आ रहे हैं वो बारिश के अलर्ट को देखते हुए अपनी यात्रा को स्थगित कर दें और अपने घरों में सुरक्षित रहें । वहीं जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं वह सुरक्षित स्थानों पर रुकें और प्रशासन की ओर  से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो रखा है । इसमें विशेषकर बांसवाड़ा के पास स्थित स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में मार्ग लगातार बाधित हो रहा है । स्थिति कुछ यह है कि यदि मार्ग खुल भी रहा है तो वाहनों के आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं ।

ये भी पढ़ें:   Uttarakhand – खटीमा गोलीकांड के शहीदों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, यहां पढ़े

वहीं दूसरी तरफ काकड़गाड़, डोलिया देवी समेत अन्य भूस्खलन क्षेत्र भी काफी खतरनाक स्थिति में है । यही वजह है कि यहां पुलिस टीम यात्री वाहनों को केदारनाथ की ओर जाने से रोक रही है ।  यात्रियों को जनपद मुख्यालय में रुकने को कहा जा रहा है या फिर बदरीनाथ की ओर भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *