Headlines

नए साल का जश्न मनाने मसूरी आ रहे हैं तो पहले यह ट्रैफिक प्लान देख लें – .

Uttarakhand

देहरादून – नए साल का जश्न मनाने के लिए हर साल हजारों पर्यटक मसूरी का रुक करते हैं। ऐसे में अगर आप भी साल 2026 के स्वागत का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ मसूरी आने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी है पुलिस प्रशासन द्वारा जारी यह ट्रैफिक प्लान आप जान ले ।

गौरतलब है कि  NEW ईयर celebration के दृष्टिगत  30 / 31.12.2025 के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से Traffic Plan and एडवाइजरी जारी की गई है। जो की कुछ इस प्रकार है –

Traffic Plan and Advisory

नव वर्ष के अवसर पर देहरादून शहर से होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan)

1. दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान – दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड्स चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी भेजा जायेगा ।

2. दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट

प्लान- A

हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी भेजा जायेगा ।

शहर में दबाव की स्थिति में प्लान B

ये भी पढ़ें:   Uttarakhand – लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पदयात्रा, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी

हरिद्वार – नेपाली फार्म तिराहा – भानियावाला तिराहा – एयरपोर्ट तिराहा – थानो रोड – महाराणाप्रताप चौक –लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी भेजा जायेगा

3.मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट – मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – किरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।

New Year के अवसर पर मसूरी क्षेत्रान्तर्गत Parking Place का नाम तथा Parking Capacity

1. पिक्चर पैलेस – वाहन क्षमता 70 कार

2. लण्ढौर रोड – वाहन क्षमता 60 कार

3. कैम्प्टी टैक्सी स्टैण्ड – वाहन क्षमता 250 कार एवं 20 बस

4. टाउन हॉल के नीचे – वाहन क्षमता 70 कार एवं 100 दुपहिया

5. किंग क्रेग – वाहन क्षमता 216 कार

6. मसूरी स्थित समस्त होटल – वाहन क्षमता 1800 कार

7. कम्पनी गार्डन रोड पर – वाहन क्षमता 30 कार

8. मैसानिक लॉज बस अड्डा / पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड – वाहन क्षमता 15 कार

9. विकास होटल पार्किंग कुलडी – वाहन क्षमता 20 कार

10. गज्जी बैंड में सड़क किनारे – वाहन क्षमता 500 कार

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत Parking / Traffic Plan

प्लान-A

– मसूरी की तरफ आने वाले यातायात को किंग क्रेग से लाईब्रेरी व पिक्चर पैलेस की ओर सामान्य रूप से संचालित किया जायेगा

ये भी पढ़ें:   अंकित भंडारी के माता-पिता से मिले सीएम धामी, सीएम बोले – न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – .

– मसूरी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण उपलब्ध पार्किंग क्षमता का 70 प्रतिशत उपयोग होने पर प्लान B को लागू किया जाएगा ।

प्लान-B

–  इस प्लान के अन्तर्गत पर्यटकों के वाहनो को किंग क्रेग पार्किंग मे पार्क किया जायेगा जहां से पर्यटको को लोकल टैक्सी वाहन के माध्यम से उनके गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा । तथा आवश्यकतानुसार शटल सेवा के माध्यम से गंतव्य स्थल की ओर भेजा जायेगा ।

– किंग क्रेग पार्किग फुल होने की दशा मे प्लान C को लागू किया जाएगा ।

प्लान-C

इस प्लान के अन्तर्गत गज्जी बैण्ड से लोकल टैक्सी वाहन के माध्यम से पर्यटको को उनके गन्तव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा

New Year के अवसर पर देहरादून शहर में ट्रैफिक प्लान –

1. Pacific Mall / राजपुर रोड पर Traffic के दबाव होने पर मसूरी से घण्टाघर की ओर आने वाले Traffic को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क की ओर Divert किया जायेगा।

2. Annexe / CSD तिराहा (नियर राजभवन) से दिलाराम चौक की ओर आने वाले Traffic को जोहड़ी गांव होते हुए Divert किया जायेगा।

घण्टाघर पर Traffic दबाव होने की स्थिति में ओरियन्ट चौक / बुद्धा चौक / तहसील चौक से Traffic को आवश्यकतानुसार Divert किया जायेगा ।

देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत पार्किग व्यवस्था

1. रेंजर्स ग्राउण्ड, नियर बुद्धा चौक – पार्किंग क्षमता 300 कार

2. परेड ग्राउण्ड, नियर तिब्बती मार्केट – पार्किंग क्षमता 100 कार

3. पुराना रोडवेज बस अड्डा नियर तहसील चौक – पार्किंग क्षमता 80 कार

4. काबुल हाउस नियर सर्वे चौक – पार्किंग क्षमता 60 कार

ये भी पढ़ें:   अंकित भंडारी के माता-पिता से मिले सीएम धामी, सीएम बोले – न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – .

5. कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग – पार्किंग क्षमता 70 कार

6. एमडीडीए पार्किंग नियर घण्टाघर – पार्किंग क्षमता 300 कार

7. राजीव गांधी कॉम्पलैक्स नियर तहसील चौक – पार्किंग क्षमता 400 कार

यातायात प्लान को सफल बनाने के उद्देश्य से बृहद ट्रैफिक प्लान बनाया गया है जिसके अन्तर्गत भीड – भाड वाली जगहों (शॉपिंग मॉल / कॉम्पलैक्स / बार / होटल / रिजार्डस / होम स्टे / पार्टी स्थल / बैंकेट हॉल्स / कैफे / राजपुर रोड़ / बर्फ बारी वाले स्थान पर, डायवर्जन प्वांईट्स पर, विभिन्न पार्किंगों में चैकिंग, बॉडर्स)आदि पर अतिरिक्त एवं आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है ।

Rash Driving / Drunken Driving /Over Speeding को Control करने के लिए Plan

यातायात पुलिस द्वारा आम जनता की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से हुड़दंग करने वालों, खतरनाक स्टंट करने वाले चालकों और शराब पीकर वाहन चलाने (Drunken Driving) तथा Over Speeding करनें वालों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए कार्यवाही हेतु निम्नलिखित प्रमुख स्थलों पर विशेष पुलिस टीमें (Interceptors एवं चैकिंग दल) तैनात किया गया है ।

1. मसूरी डायवर्जन ।

2. सेंट ज्यूड्स चौक ।

3. ढाक पट्टी, ओल्ड राजपुर रोड।

4.आशारोडी ।

5. कुठालगेट ।

6.दूधली ।

7. किरशाली चौक ।

8.अनुराग चौक ।

9. दिलाराम चौक ।

10. महिन्द्रा चौक ।

11.आराघर टी-जंक्शन ।

12.कौलागढ़ चौक ।

13. महाराणा प्रताप चौक ।

14.सर्किट हाउस तिराहा ।

15. सहस्त्रधारा क्रासिंग ।

16. झाझरा ।

17. जोगीवाला चौक ।

18.विधोली ।

19. बंगाली कोठी चौक ।

20. घण्टाघर ।

21. लालपुल ।

22. बालासुन्दरी मन्दिर तिराहा कैनाल रोड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *