नई दिल्ली : आज संसद में उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री रहे अजय भट्ट ने उत्तराखंड में हर साल वनाग्नी से वन संपदा को होने वाले करोड़ों के नुकसान का मुद्दा उठाया ।
सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा सदन में शून्य काल में प्रश्न करते हुए कहा कि विगत फायर सीजन में उत्तराखंड में वनअग्नि ने विकराल रूप लिया । इसमें करोड़ो की वन सम्पदा का नुकसान हुआ ।साथ ही कई वन कर्मचारियों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।
ऐसे में भट्ट ने सदन से मांग करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए अत्याधुनिक यंत्रों को खरीदने की सख्त जरूरत है। जिसके लिए उत्तराखंड राज्य को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए । यदि उत्तराखंड राज्य को विशेष पैकेज दिया जाता है तभी भविष्य में वानाग्नि से वन सम्पदा को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है।