देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी डबल इंजन सरकार ने शीतकालीन यात्रा को प्रारंभ किया है। अब उत्तराखण्ड में यात्रा 6 महीने की बजाय पूरे 12 महीने संचालित की जा रही है। श्रद्धालु चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों के दर्शन करके आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं और साथ ही शीतकाल के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न टूरिज्म स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की इस दूरदर्शी पहल के माध्यम से एक ओर राज्य में यात्रा वर्ष भर संचालित हो रही है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।