Headlines

विधानसभा सत्र के चौथे दिन सदन में पारित हुआ सख्त भू कानून, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

देहरादून – आम जनमानस की प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की मांग आखिरकार आज पूरी हो गई है। विधानसभा सत्र के चौथे दिन सीएम धामी ने सदन में उत्तराखंड भू कानून को लेकर उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था संशोधन विधेयक 2025 सदन के पटल पर रखा । जिसे विपक्ष के विरोध के बीच चर्चा के बाद पारित कर दिया गया ।

भू कानून को लेकर सीएम धामी ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सरकार ने अब तक जन भावनाओं के अनुरूप कई ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं । वहीं अब उत्तराखंड के संसाधनों को भू माफिया से बचाने के लिए सरकार ने भू सुधार की नींव रखी है । ये एक शुरुआत है इसमें आगे भी काम किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें:   वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के अध्ययन में मसूरी के इन क्षेत्रों पर भूस्खलन का बड़ा खतरा, यहां पढ़े – .

सीएम धामी ने कहा पिछले कुछ सालों में बाहरी लोगों ने प्रदेश में कई जमीनें खरीदी । जिसका उपयोग नहीं किय़ा जा रहा था । इस कानून के लागू होने के बाद ये समस्या नहीं होगी । इससे भू माफिया को पहचानने में मदद मिलेगी। भू कानून अध्यादेश में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए हैं । जिससे राज्य की जमीन बचेंगी । फिलहाल 11 जनपदों में भूमि खरीदने पर रोक लगाई है । अब शासन स्तर पर जमीन खरीद के लिए अनुमति लेनी होगी । जो भू माफिया और भूमिधरों के बीच अंतर पहचानने में मदद करेगा ।

 

ये भी पढ़ें:   वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के अध्ययन में मसूरी के इन क्षेत्रों पर भूस्खलन का बड़ा खतरा, यहां पढ़े – .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *