वन्य जीव प्राणी सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर सीएम धामी ने की यह घोषणा, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून जू से वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने प्रदेश में वन्य जीवों के हमले में होने वाली जनहानि पर मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए किए जाने की बड़ी घोषणा भी की ।

सीएम धामी ने कहा कि वन्यजीव हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग हैं, हमारे देवी – देवताओं ने भी इनके साथ सह-अस्तित्व का संदेश दिया है। मां दुर्गा का वाहन शेर, गणेश जी का वाहन मूषक, मां सरस्वती का हंस, भगवान कार्तिकेय का मोर, लक्ष्मी जी का उल्लू और देवाधिदेव महादेव के कंठ पर विराजमान नागराज और साथ बैठे नंदी हमारी सनातन संस्कृति में मानव और जीव-जगत के बीच एकात्म भाव के प्रतीक हैं। यही कारण है कि आदिकाल से वन्यजीवों का संरक्षण भारत की जीवन पद्धति का स्वाभाविक हिस्सा रहा है।

ये भी पढ़ें:   धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन 08 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर , यहां पढ़े – .

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की लगभग 14.77 प्रतिशत भूमि, 6 राष्ट्रीय उद्यानों, 7 वन्यजीव विहारों और 4 संरक्षण आरक्षित क्षेत्रों के रूप में संरक्षित है, जबकि पूरे देश में ये अनुपात मात्र 5.27 प्रतिशत ही है। ये अंतर हमारे राज्य की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है। उत्तराखंड की हरियाली और इसमें स्वच्छंद विचरण करते वन्य जीव वर्ष भर देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। पर्यटकों की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ – साथ राज्य सरकार वनों के प्राकृतिक स्वरूप को अक्षुण्ण बनाए रखने और वन्य जीवों को सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

 

ये भी पढ़ें:   धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन 08 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर , यहां पढ़े – .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *