
Uttarakhand
उत्तरकाशी – शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 6 मार्च को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं । ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह से सज चुका है ।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर के दर्शन करेंगे । जिसे देखते हुए मुखबा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है ।
वहीं मुखबा मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । इसके बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों का शुभारंभ करेंगे । वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर्षिल में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।