Headlines

हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर कल आएंगे पीएम मोदी, यह है तैयारी  – .

Uttarakhand

उत्तरकाशी – शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 6 मार्च को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं । ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह से सज चुका है ।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर के दर्शन करेंगे । जिसे देखते हुए मुखबा स्थित गंगा मंदिर एवं स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

वहीं मुखबा मंदिर दर्शन के बाद प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे । इसके   बाद जादुंग व पीडीए के लिए मोटर बाईक व एटीवी-आरटीवी रैलियों तथा जनकताल एवं मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों का शुभारंभ करेंगे । वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हर्षिल में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *