Headlines

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में किया चुनावी शंखनाद,रैली में कही यह खास बात 

उधमसिंह नगर – उत्तराखंड के रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रैली के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी ने विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में यह मेरी पहली चुनावी सभा है अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं, मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे विकास के माध्यम से लौटाऊंगा।

यह चुनावी सभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है। मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को धन्य महसूस करता हूं। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दस वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:   एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, यहां पढ़े  – .

 

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार ने 12 लाख घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया। इसके साथ ही पांच लाख शौचालय बनवाए गए, पांच लाख से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं। यहां के छोटे किसानों के बैंक खातों में 22 सौ करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि केदारनाथ की तरह मानसखंड से भी दुनिया परिचित हो। पहले आदि कैलाश को कोई जानता नहीं था, लेकिन पिछले एक साल में यह आंकड़ा लाखों में पहुंच रहा है। खेती हो, पर्यटन हो या उद्योग हो, सभी क्षेत्र में असीम संभावनाएं बनने जा रही हैं। आप सभी का सपना ही मोदी का संकल्प है। बीते वर्षों में यहां से पलायन रुका है। वह दिन दूर नहीं जब रोजगार के लिए दूसरे शहर गए लोग वापस लौटेंगे।

ये भी पढ़ें:   आफत की बारिश का कहर अगले 05 दिन भी रहेगा जारी, इन जिलों के लिए Alert जारी – .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *