Uttarakhand
देहरादून – धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है। वहीं इस साल 29 अक्टूबर यानी की कल देश भर में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा । जिसे लेकर देश के साथ ही प्रदेश का सराफा बाजार भी पूरी तरह से सज चुका हैं ।
धनतेरस के दिन मूल्यवान धातु जैसे कि सोना-चांदी और नए बर्तनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है । लेकिन क्योंकि इस बार सोने और चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं इसलिए धनतेरस पर्व पर मूल्यवान धातुओं की खरीदारी को लेकर व्यापारियों की मिलीजुली उम्मीद हैं । कछ व्यापारी यह मान रहे हैं कि धनतेरस पर हर साल की तरह इस साल भी लोग शगुन के लिए मूल्यवान धातुओं की खरीदारी जरूर करेंगे।
दून उद्योग व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेसोंन का धनतेरस पर सोने – चांदी की खरीदारी को लेकर कहना है कि सोना और चांदी के दम बड़े जरूर हैं। लेकिन यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट भी है और ये बात हर एक भारतीय नागरिक भली भांति समझता है । इसलिए जिसकी जितनी क्षमता है वह हर बार की तरह सोने चांदी की खरीदारी इस बार भी धनतेरस पर करेगा । धनतेरस पर उन्हें बंपर कारोबार की उम्मीद है।
वहीं दूसरी तरफ शहर के कुछ सर्राफा व्यापारी ऐसे भी हैं जो सोने चांदी के दामों में आए उछाल को लेकर चिंतित है । उनका यह मानना है कि लोग शगुन के लिए सोने चांदी की खरीदारी तो लोग शगुन के लिए जरूर करेंगे । लेकिन ये पिछले साल की तुलना में कुछ कम सकता है।