Headlines

प्रदेश में जल्द लागू होगी राज्य महिला नीति 2024, विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

Uttarakhand

देहरादून –  प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित विधानसभा सभागार में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित राज्य महिला नीति 2024 को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या के समक्ष उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 के ड्राफ्ट को रखा गया ।  जिसके विभिन्न विषयों पर मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को ज़रूरी सुझाव दिए।

मीडिया से बातचीत करते हुए महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिला नीति हमारी बहन बेटियों का न केवल आर्थिक सशक्तीकरण सुनिश्चित करेगी । बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का भी मार्ग प्रशस्त करेगी।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने आगे कहा कि चाइल्ड ऐबयूज, पॉर्नोग्राफी, डीपफेक वीडियो और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उत्पन्न होने वाली गंभीर समस्याओं के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, ड्रग एडिक्शन और देह व्यापार में धकेल दी गई माहिलाओं के पुनर्वास जैसे विषयों को भी इस नीति में जगह दी जाएगी।  यानी अगर किसी महिला के साथ इन विषयों से जुड़ी समस्या सामने आती है तो उसे नीतिगत मदद की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *