Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) आखिर कब लागू होगा इसे लेकर जल्द ही सस्पेंस खत्म होने जा रहा है । आज हुई धामी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर चर्चा की गई ।
बता दें कि बीते दिनों नियमावली में आंशिक संशोधन किए जाने को लेकर शासन स्तर से गठित विशेषज्ञ समिति ने नियमावली को परीक्षण के लिए विधि विभाग को भेज था । ऐसे में विधि विभाग के परीक्षण के बाद आज सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यूसीसी नियमावली को भी मंजूरी दे दी गई है। जो इस बात का संकेत है कि प्रदेश में UCC लागू किए जाने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है ।
वहीं अब ये अटकलें भी तेज हो चुकी है कि प्रदेश की धामी सरकार आगामी 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस के दिन प्रदेश में UCC लागू कर सकती है ।