Headlines

श्री बद्री-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अगुवाई में पिछले ढाई साल में धामों में हुए बेहतर कार्य

देहरादून – बद्री केदार मंदिर समिति ने पिछले ढाई सालों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिनके बदौलत बद्री केदार मंदिर समिति की वित्तीय स्थिति में काफी बड़ा सुधार हुआ है बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पूरी तरह से बंद थी। उसके काफी दिनो बाद भी चार धाम यात्रा रफ्तार नहीं पकड़ पाई। इससे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की वित्तीय स्थिति भी डगमगा गयी थी।

महामारी के भय से उबरी दुनिया ने जब दोबारा गति पकड़ी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से यात्रा मार्गों पर भी हलचल नज़र आने लगी। वर्ष 2022 प्रदेश सरकार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अजेंद्र अजय को बीकेटीसी के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। अजेंद्र के नेतृत्व में बीकेटीसी ने नई ऊर्जा के साथ काम शुरू किया और शासन के सहयोग से यात्रा के लिए आवश्यक अवस्थापना विकास से लेकर परिवेश निर्माण तक के कार्यों को गतिमान किया।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

पूर्व में कार्मिकों के वेतन, दैनिक क्रियाकलापों के संचालन और विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए बीकेटीसी को आर्थिक कठिनाइयों से जूझना पड़ता था। अजेंद्र के कार्यकाल में आय के नए स्रोतों के समुचित नियोजन से बीकेटीसी का वित्तीय तलपट आशातीत लाभ दर्शाने लगा है। विगत ढाई वर्षों में बीकेटीसी की परिधि में आने वाले अनेक पौराणिक मंदिरों के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की सराहनीय पहल की गई। इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर स्थित विभिन्न विश्राम गृहों के उच्चीकरण के भी अभूतपूर्व कार्य किये गए।

अजेंद्र के कार्यकाल का सबसे चर्चित कार्य केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराना रहा है। सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, सिद्धि विनायक, राम मंदिर अयोध्या जैसे तमाम प्रमुख मंदिरों में स्वर्ण मंडित विभिन्न कार्य कराने वाले मुंबई के लाखी परिवार ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को पूरी तरह से स्वर्ण मंडित किया। हालांकि, राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों ने इस पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की। मगर कुछ लोगों के दुष्प्रचार को नजरअंदाज कर दिया जाए तो वास्तव में बाबा केदार के गर्भगृह की स्वर्णमयी आभा देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुयी है।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *