
Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड बीजेपी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है । आज हुई बीजेपी की प्रांतीय परिषद की बैठक में बतौर प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर महेंद्र भट्ट के नाम की घोषणा की गई । इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सभी विधायक और प्रदेश सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
बता दें कि एक बार फिर से महेंद्र भट्ट के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सभी कयासों पर विराम लग चुका है । ऐसे में अब महेंद्र भट्ट के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने की है । प्रदेश में अभी पंचायत चुनाव चल रहे है । ऐसे में पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना, आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना महेंद्र भट्ट के सामने सबसे बड़ी चुनौती है । इससे पूर्व महेंद्र भट्ट के बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनाव हो चुके जिसमें उनके नेतृत्व में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है।