Headlines

Uttarakhand :अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले कि जांच में नया मोड़, उर्मिला सनावर ने कोर्ट को सौंपा अपना मोबाइल 

Uttarakhand

हरिद्वार – उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। मामले से जुड़े कथित वीआईपी के नामों और वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग के बाद चर्चाओं में आई अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित न्यायालय पहुंच जांच से जुड़े अपने मोबाइल फोन को न्यायालय के समक्ष विधिवत रूप से जमा कराया।

बताया जा रहा है कि यह वही मोबाइल है  जिसमें अंकिता हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद होने का दावा किया जा रहा था। इससे पहले इस प्रकरण को लेकर बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था और एसआईटी द्वारा उर्मिला सनावर से पूछताछ भी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:   धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहाँ पढ़े – .

बता दें कि उर्मिला सनावर आज रोशनाबाद कोर्ट में अपने सहयोगी स्वामी दर्शन भारती के साथ पहुंचीं और जांच के मद्देनज़र मोबाइल फोन कोर्ट के सुपुर्द किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इस पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे चुके हैं, ऐसे में अब यह देखना अहम होगा कि कोर्ट में जमा कराए गए साक्ष्य जांच को किस दिशा में ले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *