Headlines

Uttarakhand – STF ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश , यहां पढ़ें

Uttarakhand

देहरादून – उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है । दरअसल एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले में 34 किलोग्राम हीरोइन के साथ एक नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। ऐसे में पुलिस पूछताछ में सामने आया था बरामद की गई कोकीन सीमा पार से लाई जा रही थी । इस दौरान पकड़े गए तस्करों द्वारा तलाशी, नाकों पर चेकिंग से बचने के लिए फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया गया था। जिसमें यह बात सामने आई थी कि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के तार उत्तराखंड से जुड़े हुए हैं । जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी एसटीएफ उत्तराखंड को दी थी।

ये भी पढ़ें:   शीतकालीन के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को करना होगा 6 महीने का इंतजार

ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन चला कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 2 आरोपियों को उधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार कर लिया है । पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए उत्तराखंड STF के SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते थे । जिसकी आड़ में वह फर्जी दस्तावेज बनाने का काम किया करते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *