Uttarakhand – चंपावत जनपद के लोहाघाट में बनेगा प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – प्रदेश का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज चंपावत जनपद के लोहाघाट में खुलने जा रहा है । जिसके लिए अब भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई ।

प्रदेश के पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह प्रदेश की समस्त बालिकाओ के लिए बेहद खुशी का विषय है कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्पोर्ट्स कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।उन्होंने कहा कि देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाएगा । यह स्पोर्ट्स कॉलेज आवासीय भी होगा । जहां  बालिकाओं को पढ़ने ,खेलने के साथ ही आवास की सुविधा भी प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें:   दीपावली पर दीयों के साथ-साथ शराब की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, यहां पढ़े – .

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कॉलेज में उच्च स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी । ताकि बालिकाओ को अपने खेल कौशल को निखारने में मदद मिल सके। यह बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज प्रदेश की बालिकाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *