Headlines

देवभूमि उत्तराखंड में अपराधियों का गोली से होगा स्वागत :- डीजीपी अभिनव कुमार

देहरादून – हरिद्वार में दिनदहाड़े 1 सितंबर को हुई डकैती का उत्तराखंड पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने इस मामले में खुलासा करते हुए हरिद्वार SSP प्रमेंद्र डोभाल और उनकी टीम की पीठ थपथपाई है। डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले का खुलासा करने वाली हरिद्वार टीम को 1 लाख रुपए का नगद इनाम देने का ऐलान किया है इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए भी आवेदन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने कड़ी मेहनत और बड़े इनपुट के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया।

डीजीपी ने बताया कि इस डकैती में शामिल पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया है। जिस पर एक लाख का इनाम था, जबकि दो अन्य बदमाशो को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार डकैती मामले में पुलिस काफी गंभीरता के साथ जांच कर रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश थे कि मामले का जल्द- जल्द से खुलासा किया जाए। खुद पुलिस हैडक्वाटर द्वारा भी इस मामले में निगरानी की जा रही थी।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

हरिद्वार पुलिस को बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों के होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद थाना बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान लोहा पुल की तरफ से एक बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल आते दिखाई दी। जिस पर दो लोग सवार थे, दोनों व्यक्तियों द्वारा सफेद कपड़ो में अपने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने जब दोनों को रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और बहरदाबाद बाजार की तरफ भाग गए। जिस पर थाना बहादराबाद टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। पुलिस को पीछे आता देख बदमाशों ने फिर फायरिंग की, जिसकी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से 50 लाख की कीमत का सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि अन्य दो फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही है। जल्द ही दो फरार बदमाशों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि जो बदमाश मारा गया है, उस पर पहले भी डकैती के पांच मुकदमे चल रहे थे और उत्तराखंड पुलिस द्वारा आरोपी इनामी घोषित किया गया था। मारे गए बदमाश की पहचान सत्येंद्र पाल (32) उर्फ लकी पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। जबकि दो गिरफ्तार बदमाश भी पंजाब के ही रहने वाले हैं। दो फरार आरोपियों में से सुभाष दिल्ली और अमन पिंडी पंजाब का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:   यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुट जाए अधिकारी : मुख्यमंत्री धामी

हरिद्वार पुलिस को सख्त निर्देश थे कि डकैती के मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने इंटेलिजेंस और कई बड़े इनपुट के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि रविवार रात चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त होने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया। पता चला कि यह वही बदमाश है जो 1 सितंबर को हरिद्वार लूट कांड में शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *