पिथौरागढ़ में मार्ग अवरूद्ध होने से फंसे 400 लोगों के लिए देवदूत बनकर पहुंची SDRF की टीम , यहां पढ़े

Uttarakhand

पिथौरागढ़ – प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार देर रात्रि DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घाट क्षेत्र में बारिश की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है जिसमें लगभग 400 लोग फंसे हुए है।

ऐसे में सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में SDRF की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए रास्ते में फंसे 400 लोगो का रेस्क्यू किया ।

बता दें कि घाट पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर दिल्ली बैंड के पास सभी यात्री फंसे हुए थे। टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू किया । इतना ही नही इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF की टीम ने एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से तुरंत पास के अस्पताल भी पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात,राज्य के कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा

गौरतलब है कि फिलहाल बाधित मार्ग को जेसीबी की मदद से दोबारा यातायात के लिए चालू कर दिया गया है । वहीं सभी फंसे हुए यात्री भी सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *