
Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड राज्य गठन को कल यानी कि 09 नवंबर को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं । ऐसे में राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राजधानी स्थित FRI ( Forest Research Institute) के मैदानमें विशेष रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे ।

गौरतलब है कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 11:00 बजे देहरादून पहुंचेंगे । वहीं रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री लगभग 8000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे । इसमें सबसे बड़ी योजना केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है । यह दोनों ही ऐसी योजनाएं हैं जो गढ़वाल और कुमाऊं की तस्वीर बदल सकती हैं ।
इसके अलावा सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊर्जा विभाग , पर्यटन विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित कई योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे ।
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि FRI के कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। जिसमें उत्तराखंड की 25 सालों की यात्रा, और उत्तराखंड में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा ।
