Headlines

बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, यहां पढ़े किसे मिल रही बढ़त – .

Uttarakhand

उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है । ऐसे में अब तक हुए वोट काउंटिंग के अलग- अलग राउंड्स में दोनो ही सीटों मंगलौर और बद्रीनाथ सीट में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं ।

मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं । बसपा उम्मीदवार दूसरे और बीजेपी उम्मीदवार तीसरे स्थान पर है । खबर लिखे जाने  तक वोट काउंटिंग के चार राउंड हो चुके हैं ।

वहीं बात बद्रीनाथ सीट की करे तो अब तक हुई काउंटिंग में यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे हैं । चौथे राउंड की काउंटिंग में  बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को  1552 वोट मिले हैं ।तो वहीं बढ़त बनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले हैं ।

ये भी पढ़ें:   विवेकानंद कॉलोनी में होलिका दहन की धूम, स्वच्छता अभियान से आत्मनिर्भरता का संदेश – .

➡️बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना

चौथे चरण के मतगणना परिणाम

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552

2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750

3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27

4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119

5 नोटा – 70

कुल वोट -3518

यहां बता दें कि चौथे चरण के बाद भी लखपत बुटोला 1161 मतों से आगे चल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *