Headlines

डोभाल चौक गोलीकांड एवं हत्या मामले में दून पुलिस का बढ़ा Action, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

देहरादून – बीती 16 जून की रात राजधानी देहरादून के डोभाल चौक पर हुए गोलीकांड और एक अभियुक्त की हत्या के मामले में देहरादून पुलिस की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है ।

जहां घटना में शामिल सभी सातों अभियुक्तों को दून पुलिस ने 48 घंटों के भीतर राजस्थान, हरिद्वार और देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था । तो वही अब पुलिस ने घटना में शामिल सभी 07 अभियुक्तों के विरूद्ध गैगंस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हिकरण करते हुए सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

गोलीकांड में शामिल इन अभियुक्तों पर लगा गैंगस्टर एक्ट –

01: रामबीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी कासमपुर भूम्मा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0
02: देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून
03: हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून
04: अंकुश पुत्र बाबूराम निवासी गली न0 04 रामनगर कालोनी लाडपुर रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून
05: सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून
06: मनीष कुमार पुत्र राजनारायण सिंह निवासी नारायणगढ थाना रेवती जनपद बलिया उ0प्र0
07: योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उ0प्र0

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *