Headlines

नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में 24×7 खुले रहेंगे होटल,  रेस्टोरेंट और ढाबा , यहां देखें शासनादेश – .

Uttarakhand

देहरादून – नए साल 2025 के आगमन से पहले ही उत्तराखंड समेत विभिन्न हिमालय राज्यों के पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश हो रही है जैसे देखते हुए पर्यटक नए साल के जने के लिए अलग-अलग हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं ।

वहीं बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में पखवाड़े भर से हो रही बारिश-बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह को चौथे आसमान पर पहुँचा दिया है। स्थिति कुछ यह है कि नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे हिल स्टेशनों के होटल और होम स्टे पैक हो चुके हैं। हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम के कारण पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का रुख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की:जानिए मामला

यही वजह है कि प्रदेश की धामी सरकार ने भी नए साल के जश्न के लिए लगातार उमड़ रही सैलानियों की भीड़ को देखते हुए 28 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक प्रदेश में संचालित सभी ढाबों , होटल, और रेस्टोरेंट्स को 24×7 खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है । जिसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है ।

शासनादेश में कहा गया है कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार, विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानो में दिन व रात्रि में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करनेकी भी अनुमति दी गई है। कहा गया है कि नववर्ष के मौके पर भारी मात्रा में पर्यटक उतराखंड आ रहे हैं। होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों से अपील की गई है कि वह पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूरे समय अपने प्रतिष्ठान खुले रखें।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की:जानिए मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *