Headlines

नगर निगम देहरादून क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम देख रही EESL कम्पनी को बढ़ा झटका, यहां पढ़े

Utrarakhand

देहरादून – नगर निगम देहरादून क्षेत्र में अब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम खुद ही संभालेगा।जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अब तक स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य देख रही अनुबंधित कंपनी EESL सम्पूर्ण कार्यभार छीन  लिया है । हालाकि नई लाईट लगाने का कार्य फिलहाल दिसम्बर 2024 तक ईईएसएल के पास ही रहेगा ।

गौरतलब है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र से पिछले लंबे समय से स्ट्रीट लाइटों की समय पर मरम्मत न होने की शिकायतें मिल रही थी । स्थिति कुछ ये हो गई की EESL कम्पनी द्वारा रिस्पांस न किये जाने के चलते क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटों का बैकलॉग  3-4 हजार तक तक पहुंच गया जबकि अनुबन्ध के अनुसार कम्पनी को शिकायत प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर मरम्मत किये जाने का प्राविधान है।

ये भी पढ़ें:   विवेकानंद कॉलोनी में होलिका दहन की धूम, स्वच्छता अभियान से आत्मनिर्भरता का संदेश – .

 

ऐसे में कम्पनी की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कम्पनी के सीईओ को तलब करते हुए फटकार लगाई । तथा विधिक कार्यवाही की चेतावनी जारी की। लेकिन इसके बावजूद कम्पनी का कॉल सेन्टर, पैमेंट सेल, दून से सैकड़ो मील दूर दिल्ली में होने से कार्यों में पारदर्शिता न होने के कारण, व्यवस्था में सुधार नही आ रहा था । जिससे आमजनमानस में नगर निगम की छवि खराब हो रही थी। ऐसे में आखिरकार डीएम ने आम जनता को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से अनुबंधित EESL कंपनी से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्यवापस ले लिया है । वहीं अब स्ट्रीट लाइटों की मरम्तध की जिम्मेदारी नगर निगम संभालेगा ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *