Headlines

06 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पूरा हुआ केदारघाटी रेस्क्यू ऑपरेशन, यहां पढ़े – .

Uttarakhand

देहरादून – बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया था। वहीं मार्ग के दोनो तरफ हजारों यात्रियों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व तथा निर्देशन में केदारघाटी में फंसे यात्रियों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और आर्मी की ओर से युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था ।जो की आज पूरे 06 दिन बाद आखिरकार पूरा कर लिया गया है ।

बता दे कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन में केदारघाटी के अलग अलग स्थानों में फंसे 15000 से भी ज्यादा यात्रियों का सफल रेस्क्यू किया गया है । जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सतत निगरानी की। मुख्यमंत्री ने खुद दो बार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों में लगी टीमों को जिन भी संसाधनों की जरूरत थी उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

बता दें कि आज भी मुख्यमंत्री धामी केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते हुए नुकसान, रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों, यात्रा को दोबारा शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए  रुद्रप्रयाग पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का अब यही प्रयास है कि केदारघाटी में जल्द से जल्द हालात सामान्य हों। ऐसे में जहां भी मार्ग क्षत्रिग्रस्त हैं, उनकी मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *