UTTARAKHAND
देहरादून – गौतम अडानी और भाजपा गठजोड़ समेत विभिन्न मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कल यानी की 18 दिसंबर को कांग्रेस राजभवन तक घेराव करने जा रही है । जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर बार संसद में न सिर्फ अपने और गौतम अडानी के संबंधों पर बोलने से बच रही है । बल्कि देश को अहम मुद्दों से भटकने का भी काम कर रही है। जिसे विपक्ष बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा ।