धामी सरकार की मंत्रिमंडल में इन फैसलों पर लगी मोहर: यहां पढ़े

देहरादून

उत्तराखंड सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई जिसमें राज्य सरकार ने 6 प्रस्तावों पर मोहर लगाई। कैबिनेट बैठक में आए फैसलों की जानकारी सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने दी।

इन फैसलों पर लगी मोहर

 

सगंध और औषधीय पौधे लगाने के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान ,91 हज़ार किसान इसको खेती करेंगे।

क्षेत्रफल के आधार पर मिलेगी सब्सिडी, अगले दस साल के लिए नीति बनी,एक हेक्टेयर तक अस्सी फीसदी सब्सिडी।

कारगर विभाग में बढ़ाये गए अफसरों और कर्मियों के पद, आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी रखे जाएँगे कर्मी।

गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के लिए अतिरिक्त निर्माण का प्रस्ताव मंजूर। 1872 घर बन रहे है, बड़े हुए बजट को राज्य सरकार करेगी वहन।

ये भी पढ़ें:   डोईवाला के SGRR इंटर कॉलेज में सुबह- सुबह अचानक लगी आग , VIDEO देखें – .

कक्षा एक से पाँच तक दूरदर्शन के पाँच चैनल पर होगी बच्चों की पढ़ाई। जो बच्चे स्कूल नहीं जा पाते उनके लिए दूरदर्शन से कराई जाएगी पढ़ाई, इसके लिए भी कई पदों का सर्जन।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में TET के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर करेगा शिक्षा विभाग , 2010 देवपुरा की भर्ती के शिक्षक।

अंतर्जातीय दिव्यांग से शादी करने पर मिलेगा अनुदान बढ़ाया गया, 25 हजार के स्थान पर मिलेगा 50 हज़ार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *